प्रदेश की खुशहाली के लिए महाआरती कर चढ़ाया 51 किलो लड्डू का भोग

Date: 2022-09-08
news-banner
रायपुर। बूढ़ापारा स्थित श्री गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के सामाजिक सेवा संस्था एक प्रयास कि ओर से महाआरती व लड्डू वितरण का आयोजन बुधवार को किया गया। संस्था प्रमुख सत्तू सिंह ने बताया कि प्रदेश की खुशहाली के लिए इस आयोजन को निःस्वार्थ भाव से विगत 12 वर्षो से लगातार करते आ रहे है। इस दौरान भगवान गणेश जी के साथ सभी देवी देवताओ कि महाआरती कर 51 किलो लड्डू का श्री गणेश को भोग चढ़ाया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ राहगीरों को लड्डू प्रसादी का वितरण किया । इस मौक़े पर महापौर एजाज ढेबर, अमरजीत सिंह चावला, गिरीश दुबे, पार्षद आकाश तिवारी, पार्षद अमितेश भरद्वाज, सुनील भुवाल, सुनील छतवानी, संजय सोनी, मनोज राठी, नितिन भंसाली, तरूणेश परिहार, राकेश वाकडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।

Share It On:

image

Leave Your Comments