रामनवमी पर बड़ा हादसा : मंदिर की छत धंसने से 13 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Date: 2023-03-30
news-banner
इंदौर, 30 मार्च। मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया है। इदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान 40 फीट गहरी बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग नीचे गिर गए। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया है। मृतकों के परिवार को इंदौर जिला प्रशासन ने 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं मृतकों के परिवार को 4-4 लाख मुआवजा दिया जाएगा.

पूजा के दौरान हुआ हादसा:-

बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजन अर्चना चल रही थी अचानक मंदिर स्थित प्राची बावड़ी धंस गई जिसमे मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे लोग हादसे का शिकार हो गए. घटना के बाद घटनास्थल में चीख पुकार-मच गई.

Share It On:

image

Leave Your Comments