नई दिल्ली, 16 अप्रैल। यूपी के प्रयागराज जिले में शनिवार की रात माफिया डॉन और नेता अतीक अहमद की पुलिस के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक के साथ-साथ उसके भाई अशरफ अहमद को भी इस दौरान मार दिया गया। इस घटना के समय अतीक अहमद की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।यूपी पुलिस ने तुरंत एक आदेश जारी कर अतीक की सुरक्षा में शामिल 17 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। इसके साथ ही किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा के ऑफिसों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। लखनऊ के हुसैनाबाद में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है।
अतीक की हत्या के बाद यूपी के सभी जिलों धारा 144 लागू कर दी गई। पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी थानों को गश्त बढ़ाने और हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। पुलिसवालों की सारी छुट्टी रद्द कर दी गई है। रिजर्व फोर्स के जवानों को भी तैनात करने का आदेश दिया गया है। डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने सभी जोन के एडीजी आईजी को अपने संवेदनशील जिलों में लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया। आदेश के मुताबिक हर जिले के संवेदनशील गली-मोहल्लों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को घटना स्थल का दौरा करने का आदेश दिया गया है। प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन के भी निर्देश दिए हैं।