CG : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया खूंखार नक्सली कमांडर, मौके से ऑटोमेटिक राइफल समेत कई हथियार बरामद

Date: 2023-05-08
news-banner
सुकमा, 08 मई। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचा रखा है, जिसके चलते आए दिन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे रहे है। सुकमा में एसपी सुनील शर्मा की अगुवाई में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस और डीआरजी जवानो को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।
सर्चिंग के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की हैं। इनमे एक नक्सली कमांडर भी शामिल हैं। मारे गए एलओएस नक्सली कमांडर पर आठ लाख रूपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने मौके से ऑटोमेटिक राइफल समेत कई हथियार भी बरामद किये हैं।

बता दें कि धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई हैं। नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन की कमान खुद जिला एसपी सुनील शर्मा ने सम्हाल रखी थी।यह मुठभेड़ भेज्जी और दंतेशपुरम के बीच हुई है।

Share It On:

image

Leave Your Comments