कोरिया / कोरिया में हाथियों का आतंक, दो लोगों को बेरहमी से कुचला, दोनों की मौत, ग्रामीणों में दहशत
कोरिया में हाथियों का आतंक, दो लोगों को बेरहमी से कुचला, दोनों की मौत, ग्रामीणों में दहशत
- by SRIJAN NEWS
कोरिया, 22 मई। प्रदेश में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन हाथियों की दहशत बढती जा रही है। आलम ये है कि लोग घरों के बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। ताजा मामला मनेन्द्रगढ़ वन मंडल जनकपुर परिक्षेत्र के बेलगांव से सामने आया है, जहाँ हाथी ने एक बच्चे और एक पुरूष को कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। वहीँ बताया जा रहा है कि घटना के बाद अभी तक वन अमला मौके पर नहीं पहुंच पाया है। जिसके बाद से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। इधर, जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह मौके पर उपस्थित हैं और वे लोगो को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं।