रायपुर / दर्दनाक सड़क हादसा : रायपुर एयरपोर्ट चौक पर तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराई, युवक की मौके पर मौत
दर्दनाक सड़क हादसा : रायपुर एयरपोर्ट चौक पर तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराई, युवक की मौके पर मौत
- by SRIJAN NEWS
रायपुर, 28 जनवरी। राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट चौक पर आधी रात को तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से जा टकराई जिसके बाद कार चालक 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मामले की जानकारी देते हुए माना थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि मौके पर पहुँची पुलिस टीम को मृत युवक के पास से उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिला जिससे उसकी पहचान राजतालाब निवासी नबिल खान के रूप में हुई।
परिजनों को तत्काल इसकी सूचना दी गयी। गाड़ी रायपुर की ओर से एयरपोर्ट(नया रायपुर) की ओर जा रही थी जहां टर्निंग पर गाड़ी की रफ़्तार तेज़ होने के चलते यह हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।